28 फरवरी को होगा सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ
तहसील व जिला स्तर पर आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं
बहराइच । क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि ‘‘सांसद खेल स्पर्धा योजना’’ अन्तर्गत तहसील मिहींपुरवा हेतु ब्लाक मिहींपुरवा एवं बलहा के लिए 28 फरवरी 2025 को एस.पी.डी. कालेज सेमरहना, तहसील महसी के ब्लाक तेजवापुर व महसी के लिए 01 मार्च 2025 को ब्लाक मुख्यालय तेजवापुर बेड़़नापुर तथा तहसील नानपारा के ब्लाक बलहा, नवाबगंज व शिवपुर के लिए 02 मार्च 2025 को सआदत इण्टर कालेज नानपारा में तहसील स्तरीय में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि 07 व 08 मार्च 2025 को इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच में लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें तहसील मिहीपुरवा, महसी व नानपारा के विजेता खिलाड़ी व टीमें प्रतिभाग करेंगी।
No comments:
Post a Comment