Nov 13, 2024

शादी में जयमाल से पहले सिपाही दूल्हा हुआ अरेस्ट

लखनऊ - खबर आगरा के खंदौली थानाक्षेत्र से है, जहां शादी में जयमाला होने से पहले सिपाही दूल्हा अरेस्ट हो गया। मामला अतिरिक्त दहेज को लेकर बिगड़ गया और बात पुलिस तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के टेड़ी बगिया स्थित मैरिज होम में बारात पहुंच गई थी, जहां दहेज में दिये सामान को लेकर युवती से अभद्रता का मामला सामने आ गया,पीड़िता ने परिजनों को अभद्रता की बात बताई,शादी वाले दिन से पहले की व्हाट्सएप चैटिंग वायरल हुई, जिसमें होने वाली पत्नी से अभद्रता का मामला सामने आ गया जिसको लेकर बात खराब हो गई। मामले में वधू पक्ष द्वारा लिखित शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दहेज लोभी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया।



No comments: