Oct 15, 2024

*उपचुनाव की तारीखें घोषित ,13 को मतदान एवं 23 को परिणाम*।

यूपी में विधान सभा उप-चुनाव का ऐलान हो गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, 'उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को मतदान होगा। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। दस सीटों पर होने वाले इस उप चुनाव को विधानसभा 2027 के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है।

सपा अब तक 6, जबकि बसपा 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा ने अभी तक एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए। परंतु दो दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में 9 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। एक सीट गठबंधन सहयोगी रालोद को दी जाएगी।

No comments: