Oct 15, 2024

*अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव रूका, चुनाव आयोग ने बताई असली वजह*।

उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने तैयारी चल रही थी परंतु ऐन मौके पर चुनाव आयोग ने केवल 9 सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा की। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना की जायेगी । प्रदेश की सबसे चर्चित सीट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- उच्च न्यायालय की खंडपीठ लखनऊ में  दायर याचिका के कारण अभी चुनाव कराना संभव नहीं है ज्ञात हो कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद ने इस सीट से जीत दर्ज की थी जो  2024 लोकसभा के आम चुनाव में सांसद निर्वाचित हो गये है इस वजह यह सीट रिक्त हो गयी है । द्वितीय स्थान पर भाजपा के बाबा गोरखनाथ रहे थे। उन्होंने इसी चुनाव में कुछ आपत्तियों को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

No comments: