Oct 15, 2024

*आक्रोशित एंबुलेंस चालाकों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आवास घेरा,मानसिकशोषण का आरोप*।

लखनऊ में एंबुलेंस चालाकों  ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास का घेर कर धरना प्रदर्शन किया है। आक्रोशित चालक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। चालकों ने तीन सप्ताह पहले भी प्रदर्शन किया था। परंतु उस समय उप मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था । किंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस चालको  को वहां से हटाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन में शामिल पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुलाकात के लिए कैंप कार्यालय में बुलाया है। शेष लोगों को पुलिस इको गार्डन पहुंचा रही है

No comments: