Breaking





Sep 7, 2024

परिवहन विभाग का नया फरमान, चौराहों पर नहीं रुकेंगी रोडवेज बसें


लखनऊ - प्रदेश के रायबरेली में परिवहन विभाग के नए निर्देश से हड़कंप मच गया है, विभाग ने निर्देश जारी कर सख्त हिदायत दी है कि यदि चौराहों पर रोडवेज़ बसें रुकी तो संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी। उक्त निर्देश चौराहों पर रोडवेज बसों के देर तक रुकने से जाम लगने की समस्या को देखते हुए जारी किया गया है। रायबरेली में परिवहन विभाग ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि चौराहों पर किसी भी हालत में बसें खड़ीं न हों , निर्देश का पालन न करने पर संबंधित पर करवाई की जायेगी।


No comments: