Breaking








Sep 4, 2024

गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 01 रिवाल्वर व कारतूस बरामद


 



गोण्डा/तरबगंज–सोमवार को को0तरबगंज क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दुबेपुरवा मौजा पकड़ी थाना तरबगंज गोण्डा के पास करीब दोपह 03 बजे एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी गयी। उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा फील्ड यूनिट/डाग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। मृतक के पिता प्रहलाद भारती पुत्र रामधीरज भारती ग्राम ताराडीह थाना उमरीबेगमगंज गोंडा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की विपक्षी अरूण कुमार सिंह ने आबादी की जमीन की कब्जेदारी को लेकर उनके लड़के रमेश भारती को गोली मारकर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-417/24, धारा 103(1) बीएनएस, 3(2)(5) एस0सी0एस0टी0 एक्ट बनाम अरूण कुमार सिंह के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना तरबंगज पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी अभियुक्त- 01. अरूण कुमार सिंह पुत्र रामसुहावन सिंह निवासी ग्राम लालापुरवा मौजा ताराडीह थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को थाना तरबगंज क्षेत्रान्तर्गत दूबेपुरवा गांव से पकड़ी गाँव की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल 01 अदद रिवाल्वर व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. अरूण कुमार सिंह पुत्र रामसुहावन सिंह निवासी ग्राम लालापुरवा मौजा ताराडीह थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-417/24, धारा 103(1) बीएनएस, 3(2)(5) एस0सी0एस0टी0 एक्ट व 3/25 आर्मस एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 01 अदद रिवाल्वर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस(आलाकत्ल)

No comments: