विद्यालय में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
फखरपुर,बहराइच । विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब कमरे के बेंच के नीचे एक विशालकाय अजगर बैठा मिला सुबह जब विद्यालय खोला गया तो बेंच के नीचे अजगर देखा गया इसके बाद बच्चों में हड़कंप मच गया। विद्यालय स्टाफ द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई। घटना फखरपुर के भिलौरा काजी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की है । जहां शनिवार सुबह बेंच के नीचे एक अजगर पड़ा दिखाई दिया । विद्यालय में अजगर निकालने की सूचना विद्यालय स्टाफ द्वारा वन विभाग को दी गई है। फिलहाल बन कर्मियों के आने का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment