Breaking







May 5, 2024

मुम्बई से करोड़ों की संपत्ति चोरी कर फरार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा,मंहगे आभूषण बरामद



गोण्डा–बीते माह को वादी साहिल अनील गोयल निवासी- राजगीर अपार्टमेंट, 06 फ्लोर, 8वां रोड, थाना खार, वेस्ट मुम्बई द्वारा थाना खार वेस्ट मुम्बई पर सूचना दी गयी थी कि मेरे घर पर तीन नौकर झाडू-पोछा, रसोइया का काम करते है। दिनांक 22.04.2024 को मै अपनी पत्नी के साथ अपने दोस्त के 25वीं शादी की सालगिरह मनाने गोवा गया था। दिनांक 25.04.2024 को जब मै अपने पत्नी के साथ घर वापस आया तो देखा कि मेरे शयनकक्ष में लगी लकड़ी की दोनों आलमारियाँ खुली हुई थीं और आभूषणों के खाली डिब्बे विस्तर पर पड़े हुए थे। जब अलमारी में देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें से 06-07 लाख रूपये नगद व सारे जेवरात सोने के हार, चूडियाँ, झुमके सहित डायमंड के आभूषणों की चोरी हो गयी है। उक्त सूचना पर थाना थार वेस्ट मुम्बई पर मु0अ0सं0- 438/2024, धारा 381 भादवि बनाम निरंजन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। थाना खार पुलिस द्वारा विवेचना व अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों का जनपद गोण्डा के थाना कटराबाजार का होना पाया गया जिसके उपरांत मुंबई पुलिस ने गोण्डा पुलिस से संपर्क किया । महाराष्ट्र पुलिस , गोण्डा पुलिस तथा सर्विलांस की सयुक्त टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण के क्रम में घटना में संलिप्त नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तों- 01. निरंजन पुत्र रामा बहेलिया, 02. रामचेलवा पुत्र मैकू पासवान, 03. जयप्रकाश पुत्र हरिशंकर रस्तोगी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 1,45,900/- नगद रूपये व लगभग 01 करोड़ 01 लाख के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण बरामद किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. निरंजन पुत्र रामा नि0ग्रा0 बोटन पुरवा मौजा शाहजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

02. रामचेलवा पुत्र मैकू पासवान नि0 ग्राम बरौली पो0 कटराबाजार थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

03. जयप्रकाश पुत्र हरिशंकर रस्तोगी नि0 कस्बा कटराबाजार थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-438/2024, धारा 381,380, 120बी,401,414,34 भादवि थाना खार, वेस्ट मुम्बई राज्य महाराष्ट्र।

बरामदगी

01. अभियुक्त निरंजन बहेलिया के पास से चोरी के 80,000/- रू0 नगद।

02. अभियुक्त रामचेलवा के पास से चोरी के 65,900 रू0 नगद।

03. अभियुक्त जयप्रकाश रस्तोगी के पास से चोरी का माल 1,01,14,500/- के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. प्र0नि0 कटराबाजार संजय कुमार गुप्ता मय टीम।

02. उ0नि0 हनुमन्त कुम्भारे मय टीम महाराष्ट्र पुलिस।

03. सर्विलांस टीम।


No comments: