Breaking






Apr 27, 2024

कैसरगंज की गणित में उलझ गए बड़े- बड़े राजनीतिज्ञ


गोण्डा -  जहां एक और कैसरगंज लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन की प्रकिया शुरू होने के दो दिन व्यतीत हो चुके हैं तथा सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी की पंद्रहवीं सूची जारी हो चुकी है वहीं बसपा और सपा, कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की भी उम्मीदवारों की कई सूचियां जारी हो चुकी हैं लेकिन इन दिनों सुर्खियों में चल रही कैसरगंज लोकसभा सीट से सभी पार्टियां चुप्पी साधे बैठी दिख रही हैं,और उनकी गणित का प्रश्न अभी हल होता नजर नहीं आ रहा है। आला कमान से लेकर हाईकमान तक अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं फिर भी राजनीति के माहिर रणनीतिकार और राजनैतिक विशेषज्ञ इस लोकसभा सीट को लेकर किसी ठोस निर्णय पर  पहुंचने में असफल नजर आ रहे हैं। वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी के कई दिग्गज नेताओं/मौजूदा सांसदों का टिकट काटा जा चुका है ऐसे में इस सीट को लेकर लोगों के मन में शंकाए घर कर रही हैं। राजनीति के शतरंज के माहिर खिलाड़ियों के शह मात व दांव पेंच के इस खेल में कौन किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा यह कह पाना अभी मुश्किल है।

No comments: