Breaking






Apr 23, 2024

हिचकोले खाने वाली सड़क पर आवागमन हो रहा मुश्किल

 हिचकोले खाने वाली सड़क पर आवागमन हो रहा मुश्किल

कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज से सटा बरखुरद्वारापुर चौराहा से कडसर बिटोरा होते हुए बदरौली बाजार को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क जर्जर हो चुकी है। धूल भरी सड़क पर मोटरसाकिल व पैदल चलना भी मुश्किल है। कैसरगंज से पबना गोडहिया को जानें वाली सड़के को ले लीजिए जो जर्जर हे। 20 हजार से अधिक आबादी को जोड़ने वली सड़के बदहाली पर आसू बहा रही है। इस मार्ग पर मौजूदा विधायक का आवास भी है। अक्सर बरखुरद्वारापुर से कडसर लादौर होते हुए गोडहिया नम्बर 1,2,3,4 और बदरौली पर अक्सर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो का भी आना जाना इसी मार्ग पर लगा रहता है, लेकिन इस जर्जर सड़क पर किसी का ध्यान नही जाता। ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके और चुलुम्भा निवासी पंडित बदलूराम ने पिछले 5 माह पहले तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत भी कराया था लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका हे। देवलखा से एनी अल्हियापुर से भखरौली मुंगेशपर जाने वाले मार्ग की स्थिति यही है। जगह जगह सड़क की गिट्टियां उखड़ रही हैं। ग्रामीणो ने कई बार शिकायत की पर पर कोई कार्रवाई नही हुई।

No comments: