Mar 15, 2024

कैसरगंज: ग्यारह बजे तक ऑफिस नही पहुंचते अवर अभियंता बिजली विभाग

सरकार के आदेशों की धज्जिया उड़ाते कर्मचारी


तस्वीरे सच बोलती है हुजूर ?


11 बजे तक ऑफिस नही पहुंचते अवर अभियंता बिजली विभाग कैसरगंज 



कैसरगंज बहराइच



तहसील मुख्यालय कैसरगंज पर स्थित विद्युत उपखंड कैसरगंज में तैनात अवर अभियंता शशिकांत यादव की कुर्सी 10:30 तक खाली मिली और 5सालो से जेई के पद पर कैसरगंज में तैनात हैं और किसी पत्रकार या आम आदमी का फोन तक नही उठाते जब रिपोर्टर ने विद्युत उपकेंद्र कैसरगंज का निरीक्षण किया तो 10:30 बजे तक जी पी एस कमरे में कैद अभियंता की कुर्सी खाली नजर आई अगर ऐसे ही लापरवाह अफसर सरकार के लाखों रुपए का वेतन लेकर काम करेंगे तो कैसे हमारे समाज का हमारे क्षेत्र का विकास हो पाएगा वहां पर मौजूद कई फरियादियों ने बताया कि हम लोग सुबह 10:00 बजे से पहले ही आकर यहां बैठ गए हैं लेकिन यहां पर अभी तक कोई नही आया है इसी तरह हम तमाम उपभोक्ता कई महीनो से बिजली विभाग का चक्कर काट रहे हैं इस योगीराज में इतने मनमाने तौर पर अगर ऐसे लापरवाह अफसर रहेंगे तो पीड़ित लोगों का काम कैसे होगा

No comments: