लखनऊ - यूपी के आईपीएस संवर्ग में घटनाक्रम एकाएक बदलता दिख रहा है,आईपीएस पीवी रामाशास्त्री की अचानक दिल्ली से लखनऊ वापसी को लेकर बड़ी तेजी से चर्चाएं हो रही हैं। भारत सरकार ने रामाशास्त्री को यूपी कैडर वापिस कर दिया है,बताया जा रहा है कि केंद्र में तैनाती की अवधि पूरी होने से पहले उन्हें लखनऊ भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि रामाशास्त्री आंध्र प्रदेश के निवासी व यूपी के 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं , जो वरिष्ठता क्रम में लखनऊ में वो वर्तमान डीजीपी प्रशान्त कुमार से भी सीनियर हैं। तथा इन दोनों अफसरों को मई में एक साथ ही रिटायर्ड होना है, लेकिन रामा शास्त्री की दिल्ली से अचानक वापसी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

No comments:
Post a Comment