Jan 24, 2024

उपजिलाधिकारी कर्नेलगंज ने पसका मेला भ्रमण कर लिया जायजा

उपजिलाधिकारी कर्नेलगंज ने पसका मेला भ्रमण कर लिया जायजा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत पसका के त्रिमुहानी घाट पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले का उपजिलाधिकारी कर्नेलगंज विशाल कुमार ने पहुंचकर मेले की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले के बेतरतीब ढंग से लगने वाली दुकान के दुकानदारों से सभी दुकानों को एक लाइन से रास्ता छोड़कर लगाने की हिदायत दिया। वही मेले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत बनाई जाने वाली अस्थायी पुलिस बूथ तथा खोया पाया कैम्प का भी जायजा लिया है।मेले में मनोरंजन करने वाले संसाधनों के संचालकों से मिलकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में बताते हुए कहा कि गाइडलाइंस का उल्लंघन कदापि क्षम्य नही है।यदि सरकार की गाइडलाइंस के अनुपालन करने शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

No comments: