Jan 23, 2024

भारी ठंड लेकिन उत्साह नहीं हो रहा कम,रामलाला के दर्शन हेतु उमड़ा सैलाब

लखनऊ - प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने पूज्य आराध्य रामलला के दर्शन हेतु आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा घने कोहरे और भारी ठंड के बाद भी श्रद्धालुओ का उत्साह कम नहीं हुआ, गलन भरी भारी ठंडक से बेपरवाह रामभक्तो ने सुबह तीन बजे से कतार लगा दी। बताया जा रहा है कि दर्शन के पहले मोबाइल आदि सामान लाकर में रखकर ही श्रद्धालु आगे बढ़ सकते हैं,संख्या इतनी अधिक हो गई कि व्यवस्था नाकाफी साबित हुई और लाकर कम पड़ गए।

No comments: