Jan 16, 2024

कैसरगंज: तेजतर्रार सी ओ कैसरगंज के नेतृत्व में लगातार चल रही सघन तलाशी अभियान

गोंडा बहराइच बॉर्डर पर जोरदार चेकिंग अभियान जारी


सी ओ कैसरगंज के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान जारी




कैसरगंज बहराइच


22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्दे नजर शासन प्रशासन बिल्कुल चौक चौबन्द नजर आ रहा है इसी के क्रम में आज पुलिस क्षेत्रअधिकारी कैसरगंज  रूपेंद्र कुमार गौड़  पुलिस फोर्स के साथ थाना हुजूरपुर के अंतर्गत  भग्गड़वा पुलिस चौकी के समीप जगदीशपुर मोड पर चेकिंग सेंटर बनाया गया जिससे गोंडा जिले में दाखिल होने वाले यात्रियों की सघन तलाशी चेकिंग अभियान पूरी सुरक्षा नियमानुसार तरीके से की जा रही है पुलिस क्षेत्राधिकार कैसरगंज ने बताया कि चेकिंग पूरी तरीके से शांति कुशल तरीके से किया जा रहा है किसी से कोई गलत व्यवहार नहीं किया जा रहा है चेकिंग का कार्य हमारे पुलिस के जवान बहुत ही कायदे से  बस रोडवेज और दो पहिया वाहन आदि जितने भी बहराइच से गोंडा गोंडा से अयोध्या जाने वाले  सब की सघन तलाशी अभियान कायदे से की जा रही है शांति व्यवस्था कायम है किसी तरीके के कोई परेशानी राम भक्तों को नहीं होने दी जाएगी

No comments: