करनैलगंज/ गोण्डा - पुलिस प्रशासन की तमाम हिदायतों और कड़ाई के बाद भी लोग सांप्रदायिक माहौल खराब करने से बाज नहीं आते सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक धार्मिक पोस्ट डालते रहते हैं। कुछ इसी तरह की खबर करनैलगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत
रेंवारी गांव से आई है जहां सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट डालकर आपसी सौहार्द को प्रभावित करने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रेंवारी गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा डाली गई पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सालू पुत्र पीरअली को हिरासत में ले लिया। और मामले में पूछताक्ष कर रही है। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment