Jan 15, 2024

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़,भतीजे की मौत से आहत चाची ने भी तोड़ा दम, मचा कोहराम


जरवलरोड/बहराइच - स्थानीय क्षेत्र के ग्राम तपेसिपाह निवासी एक परिवार में क्रमश दो मौतों से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में एक युवा लड़के की मौत से आहत उसकी चाची का भी हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया । घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। मिली जानकारी के मुताबिक के मुताबिक जरवलरोड  क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखंडी पुरवा तपेसिपाह निवासी 27 वर्षीय रंजना गौतम पत्नी भानु प्रताप की हार्टअटैक से रविवार रात मौत हो गई । इसके पूर्व शनिवार को परिवार में रंजना के छोटे ससुर कृष्ण पाल के 18 वर्षीय बेटे हर्षितराज की कोचिंग जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिजनों के मुताबिक बीते शनिवार की घटना से परिवार बहुत आहत था। सड़क दुर्घटना में मृत युवा हर्षितराज परिवार में सबका दुलारा था। परिवार में लड़के की मौत से रंजना बहुत आहत हो गई और रविवार रात करीब आठ बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रंजना को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक रंजना हृदय की मरीज थीं,युवा भतीजे की मौत का दर्द बर्दास्त नहीं कर सकीं जिससे उनकी मौत हो गई हैं। वही परिवार में दो दिन में दो मौतों से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

No comments: