Dec 26, 2023

समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव अरुण दीक्षित ने जान पर खेल कर बड़ी दुर्घटना घटित होने पर लगाया अंकुस

 जान की परवाह किए वगैर आग लगे सिलिंडर को बाहर निकाल कर बुझाई आग


बहराइच-नगर कोतवाली इलाके के जोशिया पूरा मुहल्ले में एक घर मे सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया था सैकड़ों की भीड़ एकत्रित बन तमाशा देख रही थी। दैनिक जागरण के संवददाता संतोष श्रीवास्तव को जानकारी मिली तो वे छायाकार अरुण दीक्षित के साथ समाचार संकलन के लिए पहुंचे। संवाददाता ने साहस का परिचय देते हुए आग लगे सिलिंडर को बाहर निकालकर उसे अपनी सूझ बूझ से बुझाया इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और पत्रकार साथियो की जमकर प्रसंसा की इससे पहले भी सीवर में गिरे जानवरो की आवाज सुनकर रात में 10फुट गहरे गढ्ढे में जान की परवाह न करते हुए डूबते जानवर को बचाया था जिससे जिले में जमकर लोगो द्वारा इनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना हर जुबान पर आज भी गूँज कर रही है।

No comments: