Dec 25, 2023

पूर्व पीएम के जन्मदिन पर सम्मानित हुए किसान

 



भारत के पांचवें प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व.चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के अग्रणी किसानों को सम्मानित किया गया । Seedworks Internation PVT प्रा.लि. की ओर से हलधरमऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत डुड़ही पहाडापुर,में आयोजित कार्यक्रम में संस्था द्वारा क्षेत्र के अग्रणी किसानों को अंगवस्त्र भेंटकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा US 362 हाइब्रिड धान के बारे में किसानों बताया गया कि ये धान 130 से 135 दिन में पक्कर तैयार हो जाता है और सर्वाधिक पैदावार देने वाला हाइब्रिड धान है। इस दौरान कंपनी टेरिटोरी मैनेजर मुन्नालाल यादव. राम प्रसाद शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, गोविंद सिंह तथा उमेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कम्पनी के मुन्नालाल यादव द्वारा दी गई।


No comments: