करनैलगंज/ गोण्डा - जाको राखे साइयां मार सके न कोय,बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। यह कहावत सोमवार उस समय चरितार्थ हुई जब करनैलगंज -गोण्डा हाइवे स्थित चौरी चौराहा के पास एलएनटी प्लांट के पास एक कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर बहुत तेजी के साथ हवा में उछल कर पलट गई लेकिन शुक्र था कि कार में सवार लोग सुरक्षित बच गए,केवल कार चालक को मामूली चोट आई। लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार उतरौला से लखनऊ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कार छोड़कर लोग किसी वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment