करनैलगंज/गोण्डा - सरयू डिग्री कालेज में राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रातः 9:30 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान तथा भारत माता की जय के उद्घोष से महाविद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा ।
इस दौरान प्राचार्य द्वारा स्वच्छता जागरूकता के क्रम में स्वच्छता शपथ दिलाई गई जिसमें उपस्थित समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने शपथ लेते हुए प्रत्येक वर्ष सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया। तदोपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर बी सिंह ने मां सरस्वती, पूज्य बापू तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात समस्त अध्यापकों द्वारा तथा छात्र छात्राओं द्वारा महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर छात्रा अलका तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा सभी प्राध्यापकों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने अहिंसा के तीन प्रकार बताएं कायरों की अहिंसा, निर्बल की अहिंसा, तथा वीरों की अहिंसा उन्होंने कहा गांधी जी वीरों की अहिंसा के पक्षधर थे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में महाविद्यालय के परिसर तथा मुख्य मार्ग पर एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समस्त स्टाफ ने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर की साफ- सफाई कर श्रमदान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment