Oct 12, 2023

करनैलगंज : एक ही जगह एक ही रात्रि में तीन दुकानों में चोरी



करनैलगंज/गोण्डा -  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकरौत चौराहे  के पास बीती रात चोरों ने धावा बोलकर तीन दुकानों को निशाना बनाया और समान व नगदी लेकर चंपत हो गए। कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक विनोद शुक्ला पुत्र राम दयाल शुक्ला ने बताया है कि दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 7 मोबाइल,टार्च,हैंड फोन तथा 15 500 रुपए चुरा लिया। दूसरी तहरीर में ग्राम पैरौरी (शिवलाल) निवासी रिजवाना पत्नी यासीन शाह ने बताया कि चकरौत गन्ना कांटे के पास स्थित दुकान का ताला तोड़कर 52 किलो मछली और तीन हजार रुपए चोर उठा ले गए। वहीं तीसरी तहरीर में चकरौत
निवासी आलोक श्रीवास्तव पुत्र प्रेम चंद श्रीवताव ने बताया है कि गन्ना कांटे के पास स्थित सीमेंट व किराने की दुकान का चोरों ने शटर तोड़ दिया और दुकान में रखा सात,आठ हजार रुपया उठा ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

No comments: