Breaking








Aug 28, 2023

सर्वजन दवा सेवन अभियान का मॉप अप राउंड दो सितंबर तक : सीएमओ

छूटे हुए लोगों को खिलाई जायेगी फाइलेरिया रोधी दवा,
अब तक 32.37 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवाई।


गोण्डा - जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये गये 'सर्वजन दवा सेवन' अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। अभियान का सोमवार को समापन हो गया, लेकिन जो परिवार किन्हीं कारणों से दवा के सेवन से वंचित रह गए हैं या जिन्होंने इंकार करते हुए अभी तक फाइलेरिया रोधी दवा नहीं खाई है, उनके लिए मॉप राउंड चलाया जा रहा है। मॉप अप राउंड मंगलवार से शुरू होगा और दो सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ रश्मि वर्मा ने दी l

सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है l बचाव ही इस बीमारी से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय है । इसलिए वर्ष में एक बार चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें l

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जय गोविंद ने कहा कि फाइलेरिया किसी को भी हो सकता है। यह न तो अमीर देखता है और न गरीब l इसलिए भ्रम न पालें और दवा का सेवन जरूर करें l

डॉ जय गोविंद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास और समुदाय के सहयोग से ही पोलियो का देश से उन्मूलन हो सका l इसी तरह फाइलेरिया उन्मूलन के लिए भी जनसमुदाय का सहयोग सर्वोपरि होना चाहिए।

एसीएमओ डॉ सीके वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया मनुष्य के लटकते हुए अंगों में होता है जैसे हाइड्रोसील, हाथ, पैर और महिला के स्तनों में l उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वर्ष में एक बार चलने वाले अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन सभी को अवश्य करना चाहिए l 
उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक जिले में 32.37 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा चुका है l शेष लोगों को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।

महामारी विषेषज्ञ हसन इफ्तेखार ने बताया कि अब भी लोगों के मन में भ्रम है “हम तो स्वस्थ हैं, फिर दवा का सेवन क्यों करें l” लोगों का कहना है कि जिसको फाइलेरिया हो गया है उसको दवा खिलाओ “हम क्यों खाएं” उन्होंने अपील की है कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को खानी है l गर्भवती, दो वर्ष से छोटे बच्चे और गंभीर रूप से बीमार लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना है l यह दवा फाइलेरिया से बचाव करने में सुरक्षा प्रदान करेगी l

No comments: