Jul 17, 2023

नाबालिक बहनों के साथ रेप व छेड़छाड़ के आरोप में विधायक बेटा हिरासत में

लखनऊ - दो सगी नाबालिक बहनों के  साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना सामने प्रकाश में आई है,मामले में विधायक बेटे और उसके तीन सहपाठी हिरासत में लिए गए है। मामला मध्य प्रदेश के दतिया से जुड़ा है,जहां दो नाबालिग बहनों को एक साथ अगवा कर एक के साथ गैंगरेप और दूसरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले विधायक के बेटे समेत उसके तीन सहपाठियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने आत्महत्या का भी प्रयास किया लेकिन परिवार ने उसे बचा लिया।

No comments: