करनैलगंज/गोण्डा -बीते सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए अर्जुन सिंह अंततः जिन्दगी की जंग हार गए और शुक्रवार की देररात्रि उन्होंने दम तोड दिया,उनके निधन की खबर से स्वजनों में शोक व्याप्त है। बता दें कि करनैलगंज के चचरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर निवासी अर्जुन सिंह उम्र करीब 60 वर्ष विगत सोमवार को बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे तभी गोण्डा - लखनऊ हाईवे स्थित करनैलगंज एस.बी.आई. के पास एक बाइक सवार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे,लोगो द्वारा उन्हें आनन - फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में डाक्टरों ने उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर वहां से उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया,जहां वह पांच दिनों तक जिन्दगी मौत से संघर्ष करते रहे,डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका और शुक्रवार की देररात्रि उन्होनें दम तोड दिया। उनके निधन से स्वजनों में शोक व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment