Jul 28, 2023

ऑपरेशन क्लीन थाना अभियान' के अन्तर्गत थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज ने अवैध शराब से सम्बन्धित 80 मालों का कराया निस्तारण।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने ऑपरेशन क्लीन थाना अभियान के अन्तर्गत थानों पर दाखिल मालों के निस्तारण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देशन के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज द्वारा मा० न्यायालय से अवैध शराब के नष्ट कराने हेतु आदेश प्राप्त कर आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी तरबगंज द्वारा नायब तहसीलदार तरबगंज को नीलामी हेतु अधिकारी नामित किया था।
      आज दिनांक 28.07.2023 को थाना उमरीबेगमगंज में आबकारी अधि0 के अन्तर्गत दाखिल 80 मालों(अवैध शराब) को नायब तहसीलदार तरबगंज चंदन जायसवाल की उपस्थिति में नियमानुसार नष्ट कर निस्तारण कराया गया।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: