Jul 11, 2023

आकाश तोमर का तबादला,अंकित मित्तल को मिली गोंडा की कमान

गोण्डा - जिले में करीब एक वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया उनकी जगह अब जिले की कमान अंकित मित्तल को सौंपी गई है। बता दें कि 8वीं पी ए सी वाहिनी में तैनात रहे अंकित मित्तल को हटाकर गोण्डा भेजा गया है तो उनकी जगह आई पी एस अधिकारी आकाश तोमर को इसी पद पर बरेली भेजा गया है।

No comments: