Breaking





May 3, 2023

भ्रमणशील रहकर पोलिंग पार्टी रवानगी कार्य का जायज़ा लेते रहे डीएम व एसपी

भ्रमणशील रहकर पोलिंग पार्टी रवानगी कार्य का जायज़ा लेते रहे डीएम व एसपी

बहराइच । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, नानपारा व मिहींपुरवा का निरीक्षण कर नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा, नगर पंचायत रिसिया, रूपईडीहा व मिहींपुरवा के लिए पोलिंग पार्टियों कर रवानगी कार्य का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों, प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों से अवश्यक जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया के लिए कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच, नगर पालिका परिषद नानपारा व नगर पंचायत रूपईडीहा हेतु श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा के लिए मण्डी समिति मिहींपुरवा से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। डीएम व एसपी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारगंज, नानपारा व मिहींपुरवा का भ्रमण कर पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान कार्मिकों का कुशल क्षेम पूछा तथा उन्हें इस बात का सुझाव भी दिया कि यदि आप द्वारा किसी प्रकार की दवा का सेवन किया जाता है तो याद करके उसे अपने पास अवश्य रख लें। डीएम व एसपी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि बुलन्द हौंसलें के साथ राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप मतदान प्रक्रिया को स्वतन्त्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराएं। पोलिंग पार्टियों की हौंसला अफज़ाई करते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। इसके अलावा सुपर ज़ोनल, ज़ोनल व सेक्टर तथा समकक्ष पुलिस अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।

No comments: