Breaking












May 18, 2023

सभी छूटे हुए पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना से किया जाय लाभान्वित : डीएम

 सभी छूटे हुए पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना से किया जाय लाभान्वित : डीएम 

22 मई से 10 जून तक चलेगा विशेष संतृप्तीकरण अभियान  

बहराइच । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जनपद के वंचित व अवशेष कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाले “बृहद ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान के दृष्टिगत किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत तथा कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में आप द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भू-अंकन का कार्य सम्पादित कराया गया है। आपकी मेहनत के कारण ही जनपद के पांच लाख 30 हजार कृषकों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर एक्सएमएल बनाकर अपलोड किया गया। जिसके दृष्टिगत जनपद की स्थिति प्रदेश में तीसरी तथा संख्यात्मक दृष्टिकोण से प्रथम पायी गयी थी। शासन द्वारा पुनः निर्देश दिया गया है कि ऐसे किसान जिन्हें अब भी किन्हीं कारणों से पीएम किसान निधि प्राप्त नहीं हो रही है। उन सभी किसानों का डाटा 22 मई से 10 जून तक विशेष संतृप्तीकरण अभियान चलाकर, ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर प्राप्त करना है तथा उनका पीएम किसान पोर्टल पर सत्यापन आदि की कार्यवाही पूर्ण करते हुए शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिस निष्ठा एवं लगन से कार्य सम्पादित किया गया था,  ठीक उसी प्रकार जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अवशेष छूटे हुए समस्त पात्र किसानों का विवरण प्राप्त करते हुए राजस्व लेखपाल द्वारा उनकी भूमि का सत्यापन कर तथा नजदीकी डाकघर के कार्मिक द्वारा उनका अपने पोस्ट आफिस में खाता खोलकर कृषि विभा क्र र्कचारियों द्वारा उनका डाटा पीएम किसान पोर्टल पर लैण्ड सीडिंग/अपलोडिंग का कार्य करते हुए उनका पंजीकरण कराते हुए सभी त्रुटियों को दूर कराकर प्रत्येक दशा में सभी अवशेष किसानों को लाभान्वित किया जाय। किसी भी दशा में कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित न होने पाये। अन्यथा सम्बन्धित का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि गत वर्ष पीएम किसान योजनान्तर्गत भू-लेख सत्यापन/अंकन एवं एक्समल अपलोडिंग का कार्य सम्पादन में कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी, अधिकारी सम्मिलित किये गये थे। शासन द्वारा अब ग्राम पंचायत सक्रेटरी तथा ग्राम प्रधान को भी जिम्मा सौपा है। ग्राम प्रधान द्वारा निर्धारित तिथियों से पूर्व ग्राम पंचायत में खुली बैठक कराकर ऐसे कृषकों का विवरण संकलित किया जायेगा जिन्हें ग्राम पंचायत में पात्र होते हुए भी सम्मान निधि नहीं मिल रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों का आहवान किया कि पूर्व की भांति मेहनत से सभी छूटे हुए कृषको का डाटा प्राप्त करते हुए उनका सत्यापन करते हुए पंजीकरण कराते हुए समस्त अवशेष किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे। 

उप निदेशक कृषि ने उपस्थित सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी हम सभी मिलकर अवशेष किसानों का डाटा प्राप्त कर मौके पर सत्यापन, पंजीकरण आदि की कार्यवाही पूर्ण कर लाभान्वित करना है। शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कृषि, राजस्व, ग्राम पंचायत सक्रेटरी, कामन सर्विस सेण्टर एवं पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि सम्बन्धित ग्राम प्रधान की निगरानी में 22 मई से 10 जून तक विशेष संतृप्तीकरण अभियान चलाकर शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को शासन द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया तथा अपेक्षा की गयी कि पूर्व की भांति इस बार भी हम सभी मिलकर अवशेष किसानों का डाटा प्राप्त कर मौके पर सत्यापन, पंजीकरण आदि की कार्यवाही पूर्ण कर लाभान्वित करना है।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीएम पी.एन. यादव, जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, तहसीलदार पयागपुर मुकेश कुमार शर्मा, कैसरगंज अजय यादव, महसी प्रदुम्न कुमार पटेल, नानपारा पीयूष श्रीवास्तव, मिहींपुरवा मोतीपुर अम्बिका चौधरी, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ प्रियानन्दा सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री अन्न (मिलेट्स) से बने हलवा का वितरण भी किया गया तथा श्री अन्न की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

No comments: