Apr 25, 2023

बदमासों ने ड्यूटी के दौरान सिपाही को मारी गोली,नाजुक हालत में लखनऊ रेफर


 लखनऊ - प्रदेश में पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है लेकिन इसके बाद भी बदमाश घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से बड़ी खबर मिली है जहां मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना में घायल कांस्टेबल अनिल को गंभीर हालत में इलाज हेतु लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया । घटना सोमवार अर्धरात्रि की बताई जा रही है। बताया गया कि गस्त पर रहे सिपाही अनिल के साथ एक और कांस्टेबल था। इसी दौरान तीन लोग एक दुकान में चोरी की फिराक में थे तभी रोका टोकी में बदमासो ने अनिल को गोली मार दिया। घटना की सूचना मिलने पर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बारीकी से पड़ताल की है।

No comments: