Apr 22, 2023

पुलिस प्रशासन के आंख के नीचे प्रत्याशी ने लगाई प्रचार होल्डिग,जिम्मेदार बने ध्रतराष्ट्र

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए रातोंरात सभी राजनीतिक होल्डिग्स पोस्टर सहित सभी प्रकार की प्रचार सामग्री हटवा दिया ,लेकिन ईद के मौके पर नगर पालिका परिषद की एक प्रत्याशी द्वारा लगाई गई होल्डिग पर किसी की भी निगाह नहीं गई। हम बात कर रहे हैं करनैलगंज नगर पालिका परिषद की जहां बस स्टॉप पुलिस बूथ स्थापित है और वहां से होकर स्थानीय ही नहीं बल्कि जिले के अधिकारियों का आना जाना रहता है,लेकिन पुलिस प्रशासन को चिढ़ाने वाली इस होल्डिग को न तो किसी जिम्मेदार द्वारा लगाने से रोका गया और न ही लगने के बाद उस पर किसी की निगाह पहुंची। अब सवाल यह उठता है कि कहीं जिम्मेदार अनदेखी तो नहीं कर रहे हैं ? फिलहाल जो भी हो यहां जिम्मेदार आला अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ईद के मौके पर बस स्टॉप चौराहे पर लगी और सबकी आंखों की चकाचौंध बनी यह होल्डिग आमजन मानस में व्यापक चर्चा का विषय है।

No comments: