उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सवा तीन सौ से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद सक्रिय केस की संख्या बारह सौ के निकट पहुंच गई। इस दौरान 151 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की नई गाइड लाइन जारी की थी। जिसमें कहा गया था सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। विदेश से आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से कोरोना जांच करानी होगी।
कोरोना के सबसे सर्वाधिक मरीज लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर( नोएडा)में उपचाराधीन है। राजधानी लखनऊ में 66, गौतमबुद्ध नगर में 48, गाजियाबाद में 48, गोरखपुर में 10 आगरा में 9, प्रयागराज में 8, वाराणसी में 7 केस सामने आए है। इस दौरान 35 हजार 427 सैंपल की जांच की गई। हालांकि प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. अमिता जैन ने बताया कि अगले 10 से 15 दिन बेहद अहम होने वाले हैं। कोरोना के मामलों में आई तेजी मौसम के अनुसार हो सकती हैं। फिलहाल सतर्कता का सख्त अनुपालन बेहद आवश्यक हैं।
No comments:
Post a Comment