करनैलगंज/ गोण्डा - कस्बे में आज से करीब सात दशक पूर्व स्थापित हुए कन्हैया लाल इण्टर कालेज की सम्पत्ति को लेकर कई बार विवाद सामने आ चुका है। ताजा मामला शनिवार करीब शाम आठ बजे के आस पास एकाएक चर्चा में तब आ गया जब कस्बा अन्तर्गत गाड़ी बाजार मोहल्ले में खादी भंडार के पास एक दुकान के कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। और मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। कुशल था कि उसी वक्त मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और उसके हस्तक्षेप से बड़ा विवाद टल गया। बताया गया कि नगर के एक सराफा व्यापारी द्वारा खादी भंडार के पास की एक दुकान में ताला लगाने के बाद पहले से किरायेदारी का दावा करने वाला पक्ष मामले में यह कहकर यह विरोध दर्ज कराने लगा कि लम्बे अरसे से वह उस दुकान का किरायेदार है। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ कि दोनों पक्षों को मिलाकर मौके पर काफी लोग जुट गए। इतने में स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई ,मामले की जानकारी की और दुकान से बाहर पड़े पुराने किरायेदार के समान को दुकान में रखवाकर दुकान की चाभी दोनों पक्षों की सहमति से नगर के व्यापारी अशोक सिंघानिया को सौंपी और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले जाकर समझा बुझा कर किसी तरह विवाद को बढ़ने से रोका । फिलहाल के एल इण्टर कालेज की सम्पत्ति को लेकर यह पहला विवाद नहीं है इसके पहले कभी कालेज दुकानों को खाली कराने के लिए तो कभी इंटर कालेज की फील्ड को लेकर मामला सुर्खियों में रहा है। जो भी हो शनिवार की यह घटना भी पूरे क्षेत्र में चर्चा का व्यापक विषय बनी हुई है।
Apr 9, 2023
के एल इन्टर कालेज की संपत्ति एक बार फिर सुर्खियों में,दो पक्ष आमने सामने, टला बड़ा मामला
करनैलगंज/ गोण्डा - कस्बे में आज से करीब सात दशक पूर्व स्थापित हुए कन्हैया लाल इण्टर कालेज की सम्पत्ति को लेकर कई बार विवाद सामने आ चुका है। ताजा मामला शनिवार करीब शाम आठ बजे के आस पास एकाएक चर्चा में तब आ गया जब कस्बा अन्तर्गत गाड़ी बाजार मोहल्ले में खादी भंडार के पास एक दुकान के कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। और मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। कुशल था कि उसी वक्त मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और उसके हस्तक्षेप से बड़ा विवाद टल गया। बताया गया कि नगर के एक सराफा व्यापारी द्वारा खादी भंडार के पास की एक दुकान में ताला लगाने के बाद पहले से किरायेदारी का दावा करने वाला पक्ष मामले में यह कहकर यह विरोध दर्ज कराने लगा कि लम्बे अरसे से वह उस दुकान का किरायेदार है। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ कि दोनों पक्षों को मिलाकर मौके पर काफी लोग जुट गए। इतने में स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई ,मामले की जानकारी की और दुकान से बाहर पड़े पुराने किरायेदार के समान को दुकान में रखवाकर दुकान की चाभी दोनों पक्षों की सहमति से नगर के व्यापारी अशोक सिंघानिया को सौंपी और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले जाकर समझा बुझा कर किसी तरह विवाद को बढ़ने से रोका । फिलहाल के एल इण्टर कालेज की सम्पत्ति को लेकर यह पहला विवाद नहीं है इसके पहले कभी कालेज दुकानों को खाली कराने के लिए तो कभी इंटर कालेज की फील्ड को लेकर मामला सुर्खियों में रहा है। जो भी हो शनिवार की यह घटना भी पूरे क्षेत्र में चर्चा का व्यापक विषय बनी हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment