Apr 5, 2023

पुलिस टीम ने वारण्टी 8 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने वारण्टी 8 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर के अलग अलग गांव के वारंटी 8 अभियुक्तों को पुलिस टीम गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया है। इस बारे में इंस्पेक्टर संतोष सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ का अभियान के चलाया जा रहा है। जिसके तहत परसपुर थाना के एसआई चन्द्रसेन वर्मा, एसआई जगतपति तिवारी, एसआई सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजयराय, आरक्षी निशान्त सिंह, श्यामू वर्मा, राहुल पटेल, आनन्द सिंह ने ग्राम भगनी पुरवा मौजा राजापुर निवासी दुल्लुर, ग्राम कहारन पुरवा पूरे लाली निवासी वृजेन्द्र कश्यप, ग्राम अकोहरी निवासी राम अधीन कोरी, बब्लू उर्फ बब्बन सिंह, ग्राम कोडरी बलमत्थर निवासी रवि उर्फ सन्तोष कुमार, ग्राम विहुरी गोसाई पुरवा निवासी राकेश, अरविन्द, कमलेश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। और विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय चालान किया है।

No comments: