Mar 2, 2023

पूर्व सहकारिता मंत्री ने किया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन डीएम को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुई एनएसएस की छात्राएं छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केन्द्र बनी चित्र प्रदर्शनी

 पूर्व सहकारिता मंत्री ने किया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन 

डीएम को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुई एनएसएस की छात्राएं

छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केन्द्र बनी चित्र प्रदर्शनी 


बहराइच । नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा कलेक्ट्रेट बहराइच में लगायी गयी 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के आर्कषण का केन्द्र बनी हुई है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी नगर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों, विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी के अवलोकन के समय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के पहुॅचने पर छात्राएं काफी उत्साहित नज़र आयीं। डीएम डॉ. चन्द्र ने एनएसएस की छात्राओं तथा महाविद्यालय से आए हुए शिक्षण स्टाफ के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन ही नहीं किया बल्कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों, युवाओं, महिलाओं एवं रोज़गारपरक तथा फ्लेक्सी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्रदान की। डीएम ने छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए उनकी शिक्षा-दीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनका व परिवार का कुशलक्षेम भी जाना। डॉ. चन्द्र ने छात्राओं का आहवान किया कि अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए भागीरथ प्रयास करें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने परिवार, आस-पास के लोगों को प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने आमजन से अपील की है कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठायें। 

उल्लेखनीय है कि चित्र प्रदर्शनी में बेटियों के सम्मान के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, युवाओं के सपने साकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, आमजन के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), गरीबों के कल्याण हेतु अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, स्टार्ट इन यूपी, मातृ शक्ति के शिक्षा सुरक्षा व सम्मान के लिए ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी), विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, गौवंशो की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री निराश्रित, बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, गरीबों के कल्याण को समर्पित सरकार डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना व मनरेगा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है।


इसी प्रकार हुनर को सम्मान, मिली नई पहचान, एक जनपद एक उत्पाद योजना, सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना, सबके साथ खड़े, सबके साथ बढ़े, वृद्धा आश्रम, स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर के लिए महिलाओं का सम्मान उज्ज्वला योजना, डिजिटल प्रदेश स्मार्ट प्रदेश, मेधावी छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण, जरूरतमंद गरीबों को छत, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के विशाल नेटवर्क, सर्वाधिक एयरपोर्ट, डेटा सेण्टर हब, डिफेन्स कारीडोर, निवेश का सुरक्षित परिवेश इत्यादि विषयों पर आधारित फ्लैक्स प्रदर्शित किये गये हैं। प्रदर्शनी का नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय व अन्य अधिकारियों ने भी अवलोकन किया।

No comments: