Breaking












Mar 18, 2023

रुधौली तहसील पर लेखपालों का धरना समाप्त:एसडीएम

बस्ती। जिला के रुधौली तहसील में तैनात लेखपाल प्रमोद चौधरी तथा लेखपाल अंकित चौधरी एवं नगर पंचायत रुधौली निवासी चंद्रप्रकाश शुक्ला के बीच 13 मार्च दिन सोमवार की रात्रि में नवनिर्मित सीसी रोड को लेकर हुए मारपीट को लेकर रुधौली पुलिस ने चंद्र प्रकाश शुक्ला के तहरीर पर लेखपालों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। वहीं लेखपालों द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा न दर्ज किए जाने पर लेखपाल संघ रुधौली तहसील पर धरना देते हुए अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गये थे ।  

           शुक्रवार देर रात मे एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत तथा सीओ प्रीति खरवार द्वारा लेखपाल संघ से वार्ता होने के बाद देर रात में लेखपाल अंकित वर्मा के तहरीर पर तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद लेखपाल संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने धरने को स्थगन कर दिया है । जिस पर आज शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस को लेकर लेखपाल काम पर लौट आये । और तहसील का सुचारू रूप से कार्य शुरु हुआ एसडीएम आनन्द सिंह श्रीनेत ने बताया कि लेखपाल संघ द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है। तहसील का कार्य पूर्णरूप से चल रहा है।   

धरने के दौरान ये लोग रहे उपस्थित

धरने के दौरान अंजनी नंदन चौधरी, मनोज कुमार वर्मा, हबीबुल्लाह, राम नयन चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, साबिर खान, पंकज सिंह, उग्र नाथ उपाध्याय, गिरदेव, मोहम्मद यूनुस, अजीत चौधरी, पूजा, जंयंत्री शुक्ला, बिंदु वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अधिकारियो के वार्ता के बाद लेखपाल अंकित वर्मा के तहरीर पर चन्द्रप्रकाश शुक्ला गंगा प्रसाद तथा हजारी लाल के खिलाफ मारपीट का मुकादमा दर्ज किया गया है।  


           रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: