एटा - फर्रुखाबाद से दिल्ली रोड पर बेखौफ दौड़ रही डबल डेकर बसों में अकेले महिलाओं के लिये यात्रा करना अब बिल्कुल सुरक्षित नहीं रहा है। घटना एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र की है जहां नोएडा से नौकरी कर घर फर्रुखाबाद वापस लौट रही एक 22 वर्षीय युवती को अकेला पाकर बस के परिचालक ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित युवती के पिता ने अलीगंज कोतवाली में परिचालक के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवाई है ।
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है की उसकी पुत्री आज सुबह तड़के नोएडा से फर्रुखाबाद के लिए श्री कृष्णा युवराज ट्रेवल्स की यू पी 76 GT 1058 बस पर सवार होकर यात्रा कर रही थी।बस में चालक के अलावा परिचालक भी सवार था।जैसे ही बस अलीगंज के कैल्ठा चौराहे पर पहुंची बस में सवार परिचालक अमर पाल ने बदनीयत से छेड़ छाड़ कर दी। पीड़िता ने घटना की सूचना अपने परिजनों को तत्काल दी।सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मौका पाकर फर्रुखाबाद जनपद के घटियाघाट निवासी परिचालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने युवराज ट्रेवल्स की बस को हिरासत में ले लिया है।पीड़िता के साथ घटित हुई घटना की सूचना पर परिजन अलीगंज कोतवाली पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
युवती के साथ घटित हुई घटना से तो इतना साफ हो ही गया है की दिल्ली से फर्रुखाबाद के लिए सैकड़ों की संख्या में दौड़ रही ट्रेवल्स बसों में महिलाओं के लिए यात्रा करना सुरक्षित बिल्कुल नहीं है।युवती के साथ घटित हुई घटना से वह डरी और सहमी दिखाई दी।पीड़िता ने कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया।
मामले पर डिप्टी एस पी विक्रांत दुवेदी ने बताया घटना संज्ञान में आई है पीड़ित पक्ष की तहरीर पर एफ आई आर पंजीकृत कर ली गई है।
नंदकुमार/एटा
No comments:
Post a Comment