करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार की बीती रात्रि में कोंचा कासिमपुर (सालपुर ) गांव में हुई लाखों की चोरी के मामले में पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है तथा मामले की तह तक पहुंचने के लिए डाग स्क्वायड की भी मदद ली गई। मामले में विशाल सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह निवासी ग्राम चेतपुर थाना-देहात कोतवाली, गोण्डा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसके बहनोई रवि सिंह पुत्र धनश्याम कि ग्राम सालपुर थाना-करनैलगंज अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में हैं,कहा गया है कि भी बहनोई के पिता घनश्यांकी दवा कराने के लिए सब लोग दिल्ली चले गये थे उसी का फायदा उठाकर चोरों ने सालपुर मे बहुत बड़ी चोरी की । घटना की फोन पर जानकारी मिलने पर वह सुबह सालपुर पहुँचा तो देखा को घर में रखी सभी आलमारी टूटी पड़ी थी जिसमें लगभग आठ लाख से ज्यादा के जेवरात रखे थे चोर उसकी चोरी कर ले गये,आलमारी के लाकर मे रखा नगद मु0 54000 रुपए तथा सभी कमरों का ताला तोड़कर इनवर्टर,टीवी,एल ई डी, वर्तन आदि सामान चोर उठा ले गये । मिली तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दिया है तथा मामले की तह तक जाने के लिए डाग स्क्वायड बुलवाकर जानकारी ली ।
No comments:
Post a Comment