Mar 3, 2023

बस्ती में श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत

बस्ती । में कोतवाली थाना क्षेत्र में श्रमिक की संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत हो गई। गुरुवार देर रात उसका शव उसके घर पहुंचा दिया गया और परिजनों को जुबान न खोलने की धमकी दी गई। मामला विश्‍व हिंदू महासंघ जिलाध्‍यक्ष अखिलेश सिंह तक पहुंचा तो शुक्रवार को वे कोतवाली पहुंच गए। न्‍याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया गया।  

          पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के देईपार निवासी झिनकू यादव ने कोतवाली थाने में डा. सुधाकर पाण्डेय के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके भाई रामफेर यादव को डाक्टर ने शटरिंग का काम कराने के बाद उसका बकाया पैसा रोक लिया। बन्धक बनवाकर निर्माण कार्य कराते रहे। उसे कहीं आने-जाने नहीं दिया जाता था। धमकी दी गई थी कि शिकायत करोगे तो जान से मरवा देंगे। 2 मार्च की रात उसके भाई की लाश को घर पहुंचवा दिया गया। धमकी दी कि यदि जुबान खोली तो अंजाम बुरा होगा।  

 विश्‍व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने शुक्रवार को इसकी सूचना उन्‍हें दी। गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिए महासंघ पदाधिकारी न्याय की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। श्रमिक के हत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों की गिरफ्तारी, श्रमिक परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने, उसके बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आ जाएगा।  

प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष उर्फ कल्लू ‘बाबा’, राजकुमार उर्फ मन्टू चौधरी, राजेश यादव, राजकुमार यादव, आदेश यादव, प्रदीप यादव, अमित चौधरी, प्रिन्स पटेल, डब्लू सिंह ‘राना’ राकेश सिंह, संदीप मिश्र, बाबा जय प्रकाश दास, विजयशंकर शुक्ल, मुन्ना सिंह और बब्लू सिंह आदि मौजूद रहे।  


           रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: