Mar 2, 2023

होली व शबे-बारात के मद्देनज़र कन्ट्रोल रूम स्थापित

 होली व शबे-बारात के मद्देनज़र कन्ट्रोल रूम स्थापित

बहराइच । होली व शबे-बारात त्यौहारों के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 07 व 08 मार्च 2023 को होली तथा इसी दौरान शबे-बरात के त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न अधिकारियों की ड्यूटी उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई जाती है, जो अपने तैनाती क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखेंगें तथा किसी प्रकार की विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी (मो० नं० 9454417535) व पुलिस अधीक्षक (मो0नं0 9454400259) एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ( 9454417606), बहराइच व कन्ट्रोल रूम (दूरभाष नं0 05252-232815) को तत्काल देगें।

No comments: