Mar 21, 2023

चोरी की मोटरसाइकिलों एवं अवैध चाकू के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21.03.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण में महादेवा क्रासिंग के पास से थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने के प्रकाश में आए अभियुक्तगण- 01. राज कुमार चौबे उर्फ पप्पू चौबे, 02. ताने उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद मोटरसाईकिल व 02 अदद नाजायज चाकू के बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. राज कुमार चैबे उर्फ पप्पू चौबे पुत्र केदार नाथ चौबे निवासी कलंदरपुर चौबे थाना कोतवाली नगर गोंडा।
02. ताने उर्फ सुल्तान पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासी पोर्टल गंज थाना कोतवाली नगर गोंडा।

अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0-238/23 धारा 379,411,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।  
02. मु0अ0सं0-239/23 धारा 379,411,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।  

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 244/23 धारा 4/25 आर्म्स ऐक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

अभियुक्त राजकुमार का आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0 760/22 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा।
02. मु0अ0सं0 812/15 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा।
03. मु0अ0सं0 839/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर गोंडा।
04. मु0अ0सं0 675/18 धारा 147,352,504,506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा। 

अभियुक्त ताने उर्फ सुल्तान का आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0-474/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-840/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
 
बरामदगी
01. 01 अदद मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस मय कूटरचित नम्बर प्लेट। 
02. 01 अदद मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना मय कूटरचित नम्बर प्लेट। 
03. 02 अदद नाजायज चाकू।

गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 राकेश कुमार मय टीम।

No comments: