शॉर्ट-सर्किट से मकान में लगी आग से घर गृहस्थी का सामान जला
![]() |
कैसरगंज (बहराइच), तहसील कैसरगंज स्थित ग्राम पंचायत कडसर बिटौरा के मजरा गोंडियन पुरवा में बिजली की शॉर्ट-सर्किट से मकान में लगी आग से घर गृहस्थी का सामान जलकर बर्बाद हो गया। पड़ोसियों की एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पीड़ित ने सरकारी सहायता दिलाए जाने की मांग की है। मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब गोंडियन पुरवा, कडसर बिटौरा निवासी सुशीला पत्नी स्व. चेतराम के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। लपटे देख, शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और पानी लाकर आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक मकान में रखी गृहस्थी, कपड़े और दूसरे सामान जलकर बर्बाद हो गए । पीड़ित ने सरकारी सहायता दिलाए जाने की मांग की है । एसडीएम ने तहसीलदार को आदेशित कर कंबल और त्रिपाल की मदद कराया और सरकारी मदद का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment