Breaking





Feb 20, 2023

रुधौली में डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

बस्ती। जिला के रुधौली तहसील पर आयोजित सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया । संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों को मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि समाधान दिवस के मामले को चिन्हित कर उसे संपूर्ण समाधान दिवस पर ही निस्तारण कर इसकी रिर्पोट भेजे । उन्होने कहाकि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को खाली कराया जाय । समाधान दिवस में 48 मामले आए 11 का निस्तारण किया गया। तथा चौदह मामले को लेकर मौके टीम भेजा गया।   

           संपूर्ण समाधान दिवस में करमा कला निवासी प्रमोद कुमार सिंह एडवोकेट ने करमा कला मार्ग के जर्जर होने की शिकायत किया । पैड़ा खरहरा निवासी सुभाष चंद्र ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भवन का निर्माण कराने का आवेदन दिया । वही मुडाडिहा उर्फ भोपालपुर की रहने वाली मैमुनिशा ने आवास दिलाने की मांग की है। नोनहा निवासी रामराज चौधरी ने गड़ही पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की हैं।  

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जेपी मिश्रा, एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत, पीडी कमलेश सोनी, तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, वीडियो केदारनाथ कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, अधीक्षक डॉ अशोक कुमार चौधरी, वाल्टर गंज थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव, बीईओ विजय आनंद, पूर्ति निरीक्षक शैलेश कुमार, एडीओ पंचायत शैलेन्द्र त्रिपाठी, एसएमआई कविता चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।  

डीएम ने रुधौली तहसील का किया मुआयना

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन रुधौली तहसील का निरीक्षण किया । उन्होंने एसडीएम न्यायालय में मुकदमे से संबंधित एसडीएम आनंद श्रीनेत से जानकारी ली । डीएम ने रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तथा राजस्व लिपिक कक्ष का निरीक्षण किया । खतौनी कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि खतौनी के लिए ₹15 लिया जाए तथा खतौनी लेने आने वाले किसानों बैठने की व्यवस्था किया जाए । डीएम ने तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण किया। 


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: