Jan 28, 2023

आसमान में बड़ा हादसा, दो भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त

 

लखनऊ - मुरैना में हुए विमान हादसे में दो विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कंप मच गया। हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ जिसमें S 30 व मिराज 2000 विमान हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक सेना के तरफ से इसकी कोई पुष्टि होना बाकी है। लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर तथा मध्य प्रदेश के मुरैना के निकट विमान दुर्घटना की खबर मिल रही है। राजस्थान में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और वहीं मध्य प्रदेश में एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। राहत और बचाव का कार्य तेजी से जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी और अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। अधिक जानकारी का प्रयास जारी है।

No comments: