करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना अन्तर्गत भदैयां निवासी मथुरा प्रसाद गोस्वामी उर्फ प्रधान उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र झब्बर गोस्वामी विगत 23 जनवरी को परसपुर से करनैलगंज आते समय आंटा के पास किसी वाहन की चपेट में आकर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मथुरा प्रसाद क्षेत्र में प्रधान के नाम से मशहूर थे। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल प्रधान को आनन-फानन में गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर से उनके परिजनों और सगे संबंधियों में शोक व्याप्त है।
Jan 28, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment