Dec 17, 2022

विश्व हिन्दू महासंघ ने की पठान पर प्रतिबंध की मांग

बस्ती। शाहरुख खान की फिल्‍म पठान के विरोध में विश्‍व हिन्‍दू महासभा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। फिल्‍म पर वैन लगाए जाने की मांग की। जिला प्रशासन के माध्‍यम से सीएम को सम्‍बोधित ज्ञापन दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिल्‍म थियेटर में लगी तो सड़क से लेकर सिनेमा हाल तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।     

        विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कुछ फिल्मकार जानबूझकर हिन्दुत्व की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि पठान फिल्‍म में भगवा रंग का अपमान किया गया है। भगवा रंग हिन्‍दू धर्म का प्रतीक है, यदि फिल्‍म पर वैन नहीं लगा और उसे प्रदर्शित किया गया तो सड़क से लेकर सिनेमा हाल तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

यूपी के किसी हॉल में नहीं लगने देंगे फिल्म

कहा कि पठान फिल्म के एक दृश्य में शाहरुख खान और दीपिका पादकोण ने अभिनय किया है जिसमें केसरिया रंग का वस्त्र पहनकर अर्धनग्न अवस्था में फिल्माया गया है। यह हिन्दुत्व और हिन्दू धर्म के प्रतीक भगवाध्वज का अपमान है। यदि उत्तर प्रदेश के किसी भी सिनेमा हॉल में पठान मूवी को लगाया गया तो हिन्दू जन मानस चुप नहीं बैठेगा।   

शाहरुख खान के बयान पर पलटवार

कहा कि पठान फिल्‍म में हिन्‍दू धर्म और केसरिया रंग को बदनाम करने की नीयत से शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को बहुत ही गंदे भगवा बस्‍त्र पहनाकर गन्‍दे तरीके से दृश्‍य दिखाया गया है। फिल्‍म में भगवा रंग पंसद नहीं होने के शाहरुख खान के डायलाॅग पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि अगर उन्‍हँ भगवा रंग पसंद नहीं तो वे भारत में रहने के लायक नहीं हैं।  

विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन देने वालों में बाबा गिरजेश दास, लालचंद गुप्ता, विजयशंकर शुक्ल, सतीश कुमार पाण्डेय, अमरजीत सिंह, जगदम्बा यादव, डा. परशुराम साहनी, सत्येन्द्र पाल, परमानन्द गुप्ता, प्रदीप उर्फ दीपू सिंह, बाबा जयप्रकाश दास, राजकुमार उर्फ मन्टू चौधरी, राकेश सिंह, लक्की जायसवाल, सुशील कुमार, सचिन कुमार त्रिपाठी, प्रिन्स पटेल, राजितराम वर्मा, संदीप मिश्रा, सूरज शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह, अमित चौधरी, वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि शामिल रहे।   

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: