Dec 17, 2022

रूधौली में समाधान दिवस का आयोजन:डीएम ने सूनी फरियादियो की समस्या,

बस्ती । जिला के रुधौली तहसील पर आज शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति के अध्यक्षता मे किया गया । उन्होने कहाकि समाधान दिवस में आये मामलो का तत्काल निस्तारण करे । किभी भी केन्द्र पर खाद बीज की कमी न होने पाये । सरयू नहर में आने वाले पानी से किसानो का नुकसान न होने पाये । उन्होने संबधित अधिकारियो को निर्देश दिया । समाधान दिवस में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने आये हुए फरियादियो के समस्याओ को सूना। समाधान दिवस मे आये मामलो का मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया।   

        सम्पूर्ण समाधान दिवस मे खरदेउरा के पूर्व प्रधान दिलीप कुमार गौड ने गांव के कुछ लोगो द्वारा चक मार्ग पर कब्जा किये जाने की शिकायत किया है। उन्होने ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत खडन्जा लगा ने की मांग किया है। पचारी खुर्द के लक्ष्मी निवास ने बिजली बिल से संबंधित शिकायत किया । रघुनाथपुर निवासी रमेश चंद ने हैंडपंप खराब होने की शिकायत की । धंसा के इंद्रजीत यादव ने कहा कि सरयू नहर के पानी को लेकर शिकायत की है।   

इस अवसर पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत, मुख्य चिकित्साधिकरी डा. आरपी मिश्रा, सीओ सार्थक सेंगर, जिला पंचायत अधिकारी नामिता शरण, तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी, बीडीओ केदार नाथ कुशवहा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार चौधरी, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, एसओ वाल्टरगंज योगेन्द्र प्रताप सिह, ईओ अवनीश कुमार सिह, बीईओ बिजय आनन्द, पूर्ति अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत शैलेन्द्र त्रिपाठी, सीडीपीओ साधना सहित आदि लोग उपस्थित रहे।   


        रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: