Dec 29, 2022

शिक्षकों के वेतन से जबरन एनपीएस कटौती के आदेश पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तेवर हुए तल्ख़, आंदोलन की दी चेतावनी

बीएसए को हाइकोर्ट में लंबित वाद का हवाला देते हुए की अकारण दबाव न बनाने की मांग


बहराइच, जनपद के शिक्षकों को नई पेंशन स्कीम के बिना वेतन निर्गत न किये जाने के वित्त लेखा अधिकारी (बेसिक) के आदेश से शिक्षक संगठन की ओर से विरोध के स्वर तेज हो गए है। गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र व उमेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को ज्ञापन सौंपा।कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के द्वारा दिनाँक 26-12- 2022 में प्रेषित पत्र पत्रांक-प्रबन्ध/1025-1031/ 2022-23 जिसमें एन.पी.एस. कटौती ना कराने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन बाधित करने हेतु बीएसए से अपने स्तर से कार्रवाई को लिखा। जिस पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा बीएसए बहराइच से मुलाकात कर एन.पी.एस. कटौती ना करवाने वाले किसी भी शिक्षक शिक्षिका का वेतन बाधित ना करने के सम्बंध में पत्र सौंपा।एन.पी. एस. कटौती ना कराने वाले किसी भी शिक्षक/ शिक्षिका का वेतन यदि बाधित किया जाता है तो महासंघ इस पर उचित निर्णय लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा वर्ष 2019 में एनपीएस कटौती के संबंध में याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्ड पीठ के द्वारा पारित स्थगन आदेश का उल्लेख किया है जिसके आदेश में कहा गया है कि एन०पी०एस० कटौती ना कराने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं का वेतन बाधित नहीं किया जा सकता है।  उक्त याचिका मा०उच्च न्यायालय में अद्यतन विचाराधीन है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महासंघ के पत्र का संज्ञान लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी बहराइच को उनके द्वारा जारी पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए निर्देशित किया तथा महासंघ को आश्वासन दिया कि किसी का भी वेतन बाधित नही किया जाएगा। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा,जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर पाठक, विशेश्वरगंज के संयुक्त मंत्री राहुल पाण्डेय एवं विशेश्वरगंज के शिक्षक उदय राज मौजूद रहे।

No comments: