Dec 17, 2022

अमर शहीद राजेंद्र नाथ लहड़ी का बलिदान दिवस आज,किया गया नमन

गोण्डा: अमर शहीद राजेंद्र नाथ लहड़ी का 96वाँ बलिदान दिवस आज उन्हें स्मरण करके मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश,जिलाधिकारी, ए एस पी सहित अन्य कई अधिकारियों ने जिला कारागार स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर हवन,पूजन किया । इस मौके पर उन्हें नमन करते हुए उनकी याद में अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।

No comments: